1 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के पहले मैच में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
अपनी पारी की सांतवीं गेंद खेलते ही वह बांग्लादेश क्रिकेट इतिहस में वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 गेंद खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Advertisement
इस मामले में दूसरे नंबर पर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं। शाकिब ने अपने वन डे करियर में अब तक 5945 गेंदों का सामना किया है।
तमीम इकबाल वन डे क्रिकेट में बांग्लादेश के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उनके नाम 170 मैचों की 5453 रन दर्ज हैं। वह अकेले बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 5 हजार से ज्यादा वन डे रन बनाए हैं।