तमीम और शाकिब की शानदार पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 325 का लक्ष्य

Updated: Sat, Mar 25 2017 21:09 IST
Tamim, Shakib fire Bangladesh to 324 vs Sri Lanka ()

दांबुला, 25 मार्च (CRICKETNMORE)| सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (127) के अलावा शाकिब अल हसन (72) और सब्बीर रहमान (54) की बेहतरीन पारियों की मदद से बांग्लादेश ने शनिवार को श्रीलंका के सामने पहले वन डे मैच में 325 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश ने रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 324 रन बनाए हैं। यह श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सौम्य सरकार (10) का विकेट चटका सुरंगा लकमाल ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई।

लेकिन इसके बाद तमीम और रहमान ने दूसरे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद हालांकि रहमान और कप्तान मश्फीकुर रहीम (1) के दो विकेट लगातार गिर गए।

इस बार तमीम को टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब का साथ मिला। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 144 रन जोड़ते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया। 71 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाने वाले शाकिब 264 के कुल स्कोर पर सुरंगा लकमाल का शिकार बने।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

तमीम के रूप में बांग्लादेश ने अपना पांचवां विकेट खोया। वह 289 के कुल स्कोर पर लाहिरू कुमार की गेंद पर दानुष्का गुणाथिलाका के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 142 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और एक छक्का लगाया।

अंत में मुसद्देक हुसैन (नाबाद 24) और महमुदुल्लाह (नाबाद 13) ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मुसद्देक ने नौ गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया। वहीं महमुदुल्लाह ने सात गेंद खेलीं और एक छक्का मारा।

श्रीलंका की तरफ से लकमाल ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। कुमार, लक्षण संदकन और गुणाथालिका को एक-एक सफलता मिली।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें