VIDEO: महिला क्रिकेट में घटित हुआ ये बेहद ही दिलचस्प घटना, ऐसा कभी नहीं हुआ था..

Updated: Thu, Jul 06 2017 18:21 IST
इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीकी ()

6 जुलाई, ब्रिस्टल (CRICKETNMORE)। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें मैच में इंग्लैंड की महिला टीम ने साउथ महिला टीम को 68 रन से हराकर टूर्नामेंट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। ब्रिस्टल क्रिकेट ग्राउंड पर 5 जुलाई को खेले गए मैच में इंग्लैंड की ओपनर बल्लेबाज टैमी ब्यूमोन ने कमाल की पारी खेलते हुए 148 रन बनाए तो वहीं सारा टेलर ने 147 रन बनाकर इंग्लैंड की टीम का स्कोर 373 रन पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। 

PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

एक तरफ जहां दोनों महिला क्रिकेटरों ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी पारी से धमाल मचा दिया तो मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो आमतौर पर महिला क्रिकेट में नहीं देखा जाता है।  PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

हुआ ये कि मैच के दौरान जब इंग्लैंड की ओपनर बल्लेबाज टैमी ब्यूमोन ने कमाल की पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मैरिज़ेन कप की गेंद पर आउट हुई तो सभी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी टैमी ब्यूमोन को उनके शानदार पारी के लिए बधाई देने लगे लेकिन तभी साउथ अफ्रीकी महिला गेंदबाज मैरिज़ेन कप ने टैमी ब्यूमोन के साथ बीच मैदान पर कुछ ऐसा किया जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था।  PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

आगे जाने आखिर बीच मैदान पर साउथ अफ्रीका की इस महिला गेंदबाज ने इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोन के साथ क्या किया जिससे क्रिकेट वर्ल्ड हैरान रह गया। ►

 

हुआ ये कि जिस वक्त टैमी ब्यूमोन को साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी उनके शानदार पारी के लिए बधाई दे रहे थे तभी गेंदबाज मैरिज़ेन कप भी उनको बधाई देने के लिए आई। जैसे ही टैमी ब्यूमोन ने मैरिज़ेन कप से हाथ मिलाना चाहा वैसे ही मैरिज़ेन कप ने टैमी ब्यूमोन के पैर पर अपनी पांव दे मारी। 

PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका 

हालांकि मैरिज़ेन कप ने ऐसा मजाकिया तौर पर किया था। मैरिज़ेन कप ने टैमी ब्यूमोन को पांव मारने के बाद उनके कंधे पर हाथ रखकर उनसे खेल भावना का परिचय देते हुए हाथ भी मिला। टैमी ब्यूमोन इसके बाद हंसी हंसी पवेलियन की तरफ लौट पड़ी। देखिए महिला क्रिकेट में हुआ ये बेहद ही रोचक घटना

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें