तस्कीन अहमद पुरुष वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले कन्कशन सब्सटिट्यूट बने,मोहम्मद सैफ़ुद्दीन को सिर पर लगी थी गेंद  

Updated: Wed, May 26 2021 14:24 IST
Image Source: Twitter

श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (25 मई) को दूसरे वनडे में बांग्लादेश के निचले क्रम तस्कीन अहमद  (Taskin Ahmed ) पुरुष वनडे क्रिकेट इतिहास के पहले कन्कशन सब्सटिट्यूट बन गए। बल्लेबाज़ी के दौरान मोहम्मद सैफ़ुद्दीन (Mohammad Saifuddin) को सिर पर गेंद लगी थी। 

बांग्लादेश की पारी के 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर दुश्मंथा चमीरा की तेज बाउंसर सैफ़ुद्दीन के हेलमेट पर जाकर लगी।  गेंद उनके हेलमेट पर लगकर पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे कुसल मेंडिस की तरफ गई और इस गेंद पर रन चुराने के चक्कर में सैफ़ुद्दीन नॉऩ-स्ट्राइकर छोर पर रनआउट हो गए। सैफ़ुद्दीन ने 30 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए। 

पारी के अंत के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हेलमेट पर गेंद लगने के बाद सैफुद्दीन को कन्कशन के लक्षण महसूस हुए। जिसके बाद सैफुद्दीन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी जगह सब्सटिट्यूट के तौर पर तस्कीन अहमद को टीम में शामिल किया गया है। उन्हें आगे की जांच के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान बांग्लादेश ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (125) के शानदार शतक के दम पर श्रीलंका 247 रनों का लक्ष्य दिया। मुशफिकुर के 127 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 125 रन की बदौलत बांग्लादेश 48.1 ओवर में 246 रन ही बना सकी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें