VIDEO : सूई जितना फर्क और हिट विकेट से बच गया बांग्लादेशी बल्लेबाज़

Updated: Thu, Sep 01 2022 22:33 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एशिया कप के पांचवें मुकाबले में शाकिब अल हसन की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना दिए। इस मैच में वैसे तो कई मज़ेदार पल देखने को मिले लेकिन तस्कीन अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप जरूर देखना चाहेंगे।

इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तस्कीन अहमद क्रीज़ में इतना डीप जाकर शॉट खेल रहे हैं कि वो हिट विकेट होने से बच जाते हैं। उनका पैर स्टंप्स के बिल्कुल पास है और अगर देखा जाए तो सिर्फ सूई जितना फर्क था जिसने उन्हें बचा लिया वरना वो हिट विकेट हो जाते। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो के बाद इस मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज़ एक मकसद के साथ खेलते हुए दिखे। फिर चाहे वो सलामी बल्लेबाज़ मेहदी हसन मिराज हों, अफीफ हुसैन हों या एक बार फिर मोसद्देक हुसैन हों। सब ने शानदार बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

 श्रीलंका के लिहाज़ से बात करें तो उनके लिए भी ये मैच जीतना उतना ही जरूरी होगा क्योंकि अगर उनके इस मैच में पैर फिसले तो वो टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएंगे। ऐसे में दसून शनाका की टीम मैच जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें