WATCH: तस्किन का 'टाइगर' अंदाज: पहली ही ओवर में विल यंग की गिल्लियां उड़ाईं, जश्न में दहाड़े

Updated: Mon, Feb 24 2025 19:35 IST
Image Source: Google

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को झटका दिया। 24 फरवरी को खेले जा रहे इस मैच में तस्किन ने न्यूजीलैंड के इन-फॉर्म बल्लेबाज विल यंग को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया और फिर मैदान में दहाड़ मारते हुए जश्न मनाया।

पहली ओवर में ही कहर बरपाया तस्किन ने
236 रनों के छोटे स्कोर का बचाव करने उतरी बांग्लादेश टीम को तस्किन से एक शानदार शुरुआत की उम्मीद थी और उन्होंने इसे बखूबी पूरा किया। मैच की पहली ओवर में ही उन्होंने अपनी रफ्तार और स्विंग से विल यंग को पूरी तरह से परेशान कर दिया। और आखिरी गेंद पर उन्होंने यंग की गिल्लियां बिखेरते हुए बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई।

VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

कैसे फंसे विल यंग?
तस्किन ने चौथे स्टंप पर अच्छी लेंथ पर गेंद डाली, जो पिच पर पड़ने के बाद तेजी से अंदर आई। विल यंग इसे ड्राइव करने गए, लेकिन गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलकर सीधा स्टंप्स से टकरा गई। यंग 6 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए हैं।

यंग की विकेट क्यों थी अहम?
विल यंग की विकेट इसलिए भी बड़ी मानी जा रही थी क्योंकि उन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की शानदार पारी खेली थी और न्यूजीलैंड को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन तस्किन की आग उगलती गेंदों के सामने वह टिक नहीं पाए।

यंग का विकेट मिलते ही तस्किन अहमद का जोश सातवें आसमान पर था। उन्होंने अपने अंदाज में दहाड़ लगाते हुए जबरदस्त जश्न मनाया, जिसे देखकर बांग्लादेशी फैंस में जबरदस्त जोश आ गया है। आपको बता दें 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियमसन भी 4 गेंदों में 5 रन मारकर ही आऊट हो गए हैं और खबर के लिखे जाने तक न्यूजीलैंड को स्कोर 11 ओवर में 57-2 है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें