VIDEO: 145kph की गेंद कैसे फेंकी?, हंस पड़ी ऑस्ट्रेलियाई महिला तेज गेंदबाज

Updated: Fri, Oct 08 2021 15:13 IST
Cricket Image for Tayla Vlaeminck Reacts After Speed Gun Shows She Bowled A 145kph Ball To Shafali V (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलने के बाद, भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी 20 मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन, फिर भी इस मैच के दौरान फैंस को कई मजेदार पल देखने को मिले। इन्हीं पलों में से एक था ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज टायला व्लामिनक (Tayla Vlaeminck) की गेंदबाजी।

इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी शायद हो कोई कल्पना कर सकता हो। टायला व्लामिनक द्वारा फेंकी गई एक गेंद की हर कोई बात कर रहा है। टायला व्लामिनक ने शेफाली वर्मा को एक तेज गति की शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी जिसे वर्मा हिट नहीं कर पाई थीं। इस दौरान स्क्रीन पर स्पीडगन द्वारा उनकी गेंद की रफ्तार 145kph शो हुई।

मैच के बाद जब टायला व्लामिनक से उस गेंद के बारे में पूछा गया तब उनके चेहरे पर एक मुस्कुराहट थी और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मुझे यह पसंद आई। इसमें कोई गलती नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उन्होंने 145kph की गेंद दी थी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

टायला व्लामिनक ने आगे कहा, 'अगर मैंने स्क्रीन पर देखा होता, तो मेरे चेहरे पर जरूर थोड़ी मुस्कान होती। लेकिन नहीं, मुझे लगता है कि ब्रॉडकास्टर ने मेरी स्पीड को थोड़ा बढ़ा दिया होगा।' बता दें कि मैच रद्द होने से पहले भारत ने 15.2 ओवर में 131 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश के कारण पहले तो मैच को रोका गया और फिर बाद में मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें