टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये रही 15 खिलाड़ियों की लिस्ट

Updated: Mon, Sep 12 2022 17:53 IST
Cricket Image for टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ये रही 15 खिलाड़ियों की लिस्ट (Image Source: Google)

जिस घड़ी का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था वो घड़ी आ गई है। भारतीय चयनकर्ताओं ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।इसके साथ ही 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के ही हाथों में होगी।

वहीं, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि इस टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। वहीं, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को ही टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल गई है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में अश्विन, चहल और अक्षर पटेल स्पिन डिपार्टेमेंट को संभालते दिखेंगे।

इस टीम में चार स्टैंडबाय खिलाड़ियों को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। फैंस और दिग्गज़ों का मानना था कि मोहम्मद शमी को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। शमी को पहले 15 खिलाड़ियों में ना रखकर चयनकर्ताओं ने उन्हें स्टैंडबाय में रखा है। शमी के अलावा श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और रवि बिश्नोई भी स्टैंडबाय प्लेयर्स में शामिल हैं।

इसके अलावा भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 के लिए भारत की टीम

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय प्लेयर्स

मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई और दीपक चाहर

ऑस्ट्रेलिया T20Is के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका T20I के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें