टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से रौंदा, बना दिया ये रिकॉर्ड

Updated: Sun, Jan 19 2020 21:32 IST
Twitter

बेंगलुरू, 19 जनवरी| भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत को मुम्बई में खेले गए पहले वनडे मैच में 10 विकेट से हार मिली थी। इसके बाद उसे शानदार वापसी करते हुए राजकोट में खेले गए दूसरे मुकाबले में 36 रनों की जीत के साथ सीरीज में वापसी की थी।

वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की यह अपने घर में 200वीं जीत है।

निर्णायक मुकाबले में टॉस हारने के बाद स्टीव स्मिथ (131) के शानदार शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में नौ विकेट पर 286 रनों पर सीमित किया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए।

इसके बाद भारत ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानादार 119 तथा कप्तान विराट कोहली के 89 रनों की बदौलत 47.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 35 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद लौटे।

रोहित ने अपने करियर का 29वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां शतक लगाया। उनके अलावा कोहली 8 शतक लगा चुके हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें