भारतीय टीम का 2019 - 20 का पूरा क्रिकेट शेड्यूल, देखिए पूरी लिस्ट, किन - किन टीमों के खिलाफ होगा मैच !

Updated: Wed, Sep 25 2019 17:16 IST
भारतीय टीम का 2019 - 20 का पूरा क्रिकेट शेड्यूल, देखिए पूरी लिस्ट, किन - किन टीमों के खिलाफ होगा मैच (twitter)

25 सितंबर। भारत की टीम अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं आखिरी टेस्ट मैच 19 से 23 अक्टूबर के बीच पुणे में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफटी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है। यहां देखिए भारत का 2019-2020 का क्रिकेट शेड्यूल।

बांग्लादेश का भारत दौरा (2019)

3 नवंबर- पहला टी-20- दिल्ली
7 नवंबर- दूसरा टी-20- राजकोट
10 नवंबर- तीसरा टी-20- नागपुर
14 -18 नंवबर- पहला टेस्ट, इंदौर
22- 26 नंवबर- दूसरा टेस्ट, कोलकाता

वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2019)►

 

वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2019)

6 दिसंबर- पहला टी-20- मुंबई
8 दिसंबर- दूसरा टी-20- तिरूवनंतपुरम
11 दिसंबर- तीसरा टी-20- हैदराबाद
15 दिसंबर- पहला वनडे- चेन्नै
18 दिसंबर- दूसरा वनडे- विशाखापत्नम
22 दिसंबर- तीसरा वनडे- कटक

श्रीलंका का भारत दौरा (2020)►

 

श्रीलंका का भारत दौरा (2020)

5 जनवरी- पहला टी-20- गुवाहटी
7 जनवरी दूसरा टी-20- इंदौर
10 जनवरी- तीसरा टी-20- पुणे

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे को आईसीसी ने बैन किया हुआ है। ऐसे में जिम्बाब्वे की जगह श्रीलंका की टीम भारत टी-20 सीरीज खेलने आएगी।

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (2020)►

 

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (2020)

14 जनवरी- पहला वनडे- मुंबई
17 जनवरी- दूसरा वनडे- राजकोट
19 जनवरी- तीसरा वनडे- बेंगलुरू

भारत का न्यूजीलैंड दौरा (2020)

24 जनवरी- पहला टी-20- ऑकलैंड
26 जनवरी- दूसरा टी-20- ऑकलैंड
29 जनवरी- तीसरा टी-20- हेमिल्टन
31 जनवरी- चौथा टी-20- वेलिंग्टन
2 फरवरी- पांचवां टी-20- माउंट माउनगेनउई
5 फरवरी- पहला वनडे- हेमिल्टन
8 फरवरी- दूसरा वनडे-ऑकलैंड
11 फरवरी-तीसरा वनडे-माउंट माउनगेनउई
21- 25 फरवरी- पहला टेस्ट- वेलिंग्टन
29 फवरी- 4 मार्च- दूसरा टेस्ट- क्राइस्टर्च
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें