VIDEO : द्रविड़ से लेकर अश्विन तक, सभी ने की पहले ट्रेनिंग सेशन में मस्ती

Updated: Sat, Dec 18 2021 14:05 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट गई है और इसी कड़ी में टीम इंडिया के लिए सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पहले ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी क्रिकेटरों और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हिस्सा लिया।

इस दौरान, सब फुट वॉली खेलने के साथ एक-दूसरे से मजाक करते दिखे। भारतीय टीम 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में है, जिसके बाद तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में क्रिकेटर्स का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नए मुख्य कोच द्रविड़ खिलाड़ियों के साथ फुट वॉली खेलते नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "टीम इंडिया ने जोहानिसबर्ग में अपने पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान खुद को तरोताजा किया।" इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ से लेकर रविचंद्रन अश्विन तक कई खिलाड़ी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिससे पता चलता है कि टीम इंडिया का माहौल काफी अच्छा है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वहीं, अगर इस टेस्ट सीरीज की अहमियत को देखा जाए तो टीम इंडिया के पास अफ्रीकी सरज़मीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का मौका होगा। अगर कोहली की टीम ये कारनामा करने में सफल रहती है तो इस टीम का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें