3rd Test Day 4: रविंद्र जडेजा पचासा जड़कर क्रीज पर जमे, टीम इंडिया फॉलोऑन बचाने से 45 रन दूर
भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल के समय तक 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम अभी भी पहली पारी में 244 रन पीछे है है और टीम फॉलोऑन बचाने के लिए 45 रनों की दरकार है। दूसरे सत्र के अंत पर रविंद्र जडेजा 65 रन और मोहम्मद सिराज 1 रन नाबाद रहे।
चौथे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 51 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को पहले सत्र में दो झटके लगे। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप हुए और 27 गेंदों में 10 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए 139 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। वहीं बारिश के चलते दूसरे सत्र में भी ज्यादा खेल नहीं हुआ। नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में भारत को दूसरे सत्र में एक झटका लगा, उन्होंने 61 गेंदों में एक चौके की मदद से 16 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में अभी तक पैट कमिंस ने 3 विकेट और मिचेल स्टार्क 2 विकेट, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पहली पारी में 445 रन बनाए। जिसमें ट्रैविस हेड ने 152 रन, स्टीव स्मिथ ने 101 रन और एलेक्स कैरी ने 70 रन की पारी खेली।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट, आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया।