500वें टेस्ट मैच के अवसर पर कोहली का ऐलान, पूरा क्रिकेट जगत कांपा
21 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि 500वें टेस्ट मैच में कप्तानी करना गर्व की बात है।
पहले टेस्ट मैच में भारत रचेगा यह इतिहास
इसके अलावा कोहली ने कहा कि भारत की टीम में बहुत पोटेन्शियल है दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम बननें की। मीडिया से बात करते हुए कोहली ने बताया कि आने वाले 8 से 10 सालों तक भारत की टीम चैंपियन रहेगी।
ये भी पढ़ें - भविष्यवाणी, भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज ये टीम जीतेगी
500वें टेस्ट मैच में उतरने के लिए पूरी टीम काफी उत्सुक है और सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। कोहली ने कहा कि विपक्ष की टीम को टेस्ट सीरीज के दौरान कोई मौका नहीं देगें और सीरीज को जीतने की भरपूर कोशिश रहेगी।
खासकर कोहली ने कहा कि अच्छा और बेहतरीन क्रिकेट खेलने के लिए आपके टीम के हर एक खिलाड़ी की फिटनेस अच्छी होनी चाहिए और हमारे टीम के सभी खिलाड़ी फिट है और अपना बेस्ट देना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें - आईसीसी ने बीसीसीआई को 500वें टेस्ट के अवसर पर कहा कुछ ऐसा जिसे जानना फैन्स के लिए जरुरी है
पहले टेस्ट मैच में स्पिनरों के किरदार के बारे में कोहली ने कहा कि अब हर देश के पास शानदार स्पिन गेंदबाज हैं, हमारे बल्लेबाज भी स्पिनरों का सामना करने के लिए काफी तैयारी की है। न्यूजीलैंड की टीम के बारे में कोहली ने कहा कि उनके खिलाड़ी क्रिकेट का भरपूर मजा लेते हैं जो क्रिकेट के लिए शानदार बात है।