टीम इंडिया ICC Test Rankings में नंबर 1 पर कायम, साउथ अफ्रीका का इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन

Updated: Fri, May 14 2021 08:48 IST
Cricket Image for टीम इंडिया ICC Test Rankings में नंबर 1 पर कायम, साउथ अफ्रीका का इतिहास का सबसे खर (Image Source: Google)

भारत आईसीसी (ICC Test Ranking) की ताजा टीम रैंकिंग में टॉप स्थान पर कायम है। भारत के 121 रेटिंग अंक है जबकि दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के 120 रेटिंग प्वाइंटस है। इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को नीचे खिसकाकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। इंग्लैंड के 109 रेंटिंग है जबकि आस्ट्रेलिया के उससे एक अंक कम है।

इस साल बांग्लादेश को 2-0 से हराने और श्रीलंका के साथ 0-0 से सीरीज ड्रॉ खेलने के बाद वेस्टइंडीज 84 अंकों के साथ आठवें से छठे स्थान पर पहुंच गया है, जोकि 2013 के बाद से उसकी बेस्ट रैंकिंग है।

पाकिस्तान ने तीन अंक जरूर अर्जित किए हैं, लेकिन वह पांचवें नंबर पर ही बरकरार है। साउथ अफ्रीका अपने इतिहास की अब तक की सबसे खराब रैंकिगे सातवें और श्रीलंका आठवनें नंबर पर है।

बांग्लादेश ने पांच अंक गंवाया है, लेकिन वह नौवें नंबर पर कायम है जबकि जिम्बाब्वे ने आठ अंक जुटाए हैं और इसके बाद भी वह अभी भी बांग्लादेश से नौ अंक पीछे है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें