तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ब्रेक लेकर की मस्ती, देखें तस्वीरें

Updated: Fri, Dec 20 2019 15:47 IST
Twitter

भुवनेश्वर, 20 दिसम्बर| चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में हार के बाद भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे मैच में विंडीज को मात दे तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। लीग का अंतिम मैच कटक में खेला जाना है लेकिन इस निर्णायक मैच से पहले भारतीय टीम ने ब्रेक लिया है।

भारत ने बुधवार को सीरीज बराबर की और गुरुवार को वह ओडिशा की राजधानी पहुंची जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। दोनों टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी और तब दोनों टीमों के पास तीन दिन का गैप है।

भारतीय टीम ने शुक्रवार को कोई अभ्यास नहीं किया और इसलिए उसने इस दिन का उपयोग तरोताजा होने के लिए किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए हैं जिनमें वो टीम के साथियों के साथ 'एक दिन की छुट्टी' बिताते दिख रहे हैं।

कोहली ने लिखा, "एक दिन की छुट्टी और एक टीम के खिलाड़ियों के साथ एक दोपहर यही चाहिए।"

भारत को पहले मैच में मात खानी पड़ी थी जबकि दूसरे मैच में उसने एकतरफा खेल के दम पर विंडीज को हरा सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें