NZ के खिलाफ टीम इंडिया में होंगे ये 2 बदलाव! एक पांड्या के ना होने से मच गई उथल-पुथल

Updated: Fri, Oct 20 2023 17:43 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे जिसके बाद टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। पांड्या 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले भारत के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पांड्या को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ले जाया जाएगा, जहां इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करेंगे और संभवत: उन्हें इंजेक्शन लगाए जाएंगे।

पांड्या के ना होने से टीम का बैलेंस भी बिगड़ने वाला है क्योंकि पांड्या जब थे तो उनके होने से शार्दुल ठाकुर को खिलाने का मौका मिल जाता था लेकिन अब वो नहीं होंगे तो रोहित शर्मा को एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के साथ-साथ स्पेशलिस्ट तेज़ गेंदबाज को भी खिलाना होगा। जाहिर है कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन में से कोई एक टीम में आएगा और शार्दुल को बाहर बिठाकर मोहम्मद शमी को लाना भी रोहित शर्मा की मज़बूरी होगी।

ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच के बाद अगले मैच के लिए भी फिट नहीं होते हैं तो टीम इंडिया को इसी कॉम्बिनेशन के साथ जाना पड़ सकता है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबला मिस करने के बाद पांड्या के लखनऊ में भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है और ऐसी उम्मीद है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

बीसीसीआई ऑफिशियल ने पांड्या को लेकर अपडेट देते हुए कहा, “वो बेंगलुरु जाएंगे जहां उन्हें एनसीए को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। मेडिकल टीम ने उनके टखने की स्कैन रिपोर्ट का आकलन किया और ऐसा लग रहा है कि इंजेक्शन लेने से वो ठीक हो जाएंगे। बीसीसीआई ने इंग्लैंड में एक विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ली और उनकी भी यही राय थी। वो अगला मैच नहीं खेल पाएंगे।''

अगर भारत की न्यूज़ीलैंड के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार हो सकती है।

Also Read: Live Score

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें