AUS vs IND: टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन किया रद्द,लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जमकर की मेहनत
भारतीय टीम को रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में अभ्यास करना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हालांकि अभ्यास जारी रखा। बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान में कहा, "भारतीय टीम का एमसीजी में आज का अभ्यास सत्र बारिश के कारण रद्द हो गया।"
ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने रविवार सुबह एमसीजी पर अभ्यास किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया को श्निवार और रविवार को अभ्यास करना था इसके बाद सोमवार को टीम सिडनी के लिए रवाना हो रही हैं।
भारत के पांच खिलाड़ियों को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स को तोड़ने के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है। इन पांचों खिलाड़ियों का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हो गया था। इस पर बीसीसीआई और सीए ने जांच शुरू कर दी है।
यह पांचों खिलाड़ी- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को टीम से अलग अभ्यास करने को कहा गया है। यह पांचों अलग से सिडनी के लिए रवाना हो सकते हैं।