86 चौके और 7 छक्के, गुजरात के 18 साल के बल्लेबाज ने मचाया कहर, 498 रन की पारी खेलकर रचा इतिहास

Updated: Wed, Sep 25 2024 10:28 IST
Image Source: Twitter

गुजरात के 18 साल के द्रोण देसाई (Drona Desai) ने मंगलवार को गांधीनगर के शिवाय क्रिकेट मैदान पर दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 बहुदिवसीय टूर्नामेंट के दौरान जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ अपने स्कूल सेंट जेवियर्स (लोयोला) के लिए खेलते हुए 498 रन बनाकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। यह वार्षिक टूर्नामेंट केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद द्वारा आयोजित किया जाता है जो गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत आता है।

देसाई छठे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इतनी बड़ी पारी खेली है। इससे पहले इससे पहले एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मुंबई के प्रणव धनावड़े (नाबाद 1009), पृथ्वी शॉ (546), डीआर हवेवाला (515), चमनलाल (नाबाद 506) और अरमान जाफर (498) थे का नाम शुमार है। 

हालांकि देसाई 500 रन का आंकड़ा ना छू पाने से काफी निराश हैं, क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि वह रिकॉर्ड के इतने करीब है।।

 देसाई ने कहा, “ ग्राउंड में कोई भी स्कोरबोर्ड नहीं था और मेरी टीम ने मुझे नहीं बताया था कि मैं 498 पर बल्लेबाजी कर रहा हैं।  मैं अपना शॉट खेलने गया और आउट हो गया लेकिन मुझे खुशी है कि मैं वे रन बनाने में कामयाब रहा।” 

देसाई ने 320 गेंदों की अपनी इस पारी में 86 चौके और 7 छक्के जड़े। अपनी पारी में 386 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों के जरिए ही बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

देसाई की पारी के दम पर उनकी टीम ने एक पारी में 712 रन बनाए और जेएल इंग्लिश स्कूल के खिलाफ जीत हासिल की। जिन्होंने पूरा खेल दस खिलाड़ियों के साथ खेला क्योंकि एक खिलाड़ी देर से आया था। अपनी टीम के लिए तीसरे नंबर के बल्लेबाज देसाई गुजरात की अंडर 14 टीम के लिए खेल चुके हैं और अब उन्हें राज्य की अंडर 19 टीम में जगह मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी को देखकर उन्होंने क्रिकेट खेलने की शुरूआत की। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें