Temba Bavuma के नाम दर्ज हुआ World Record, ऐसा करने वाले टेस्ट इतिहास में पहले कप्तान बने
Temba Bavuma Test Captaincy Record: साउथ अफ्रीका ने लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अपना आईसीसी ट्रॉफी का 27 साल का सूखा खत्म कर दिया। इस जीत के साथ ही बावुमा के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गए।
दस मैच के बाद सबसे ज्यादा जीत
बतौर टेस्ट कप्तान पहले दस मैच में सबसे ज्यादा मैच हासिल करने के मामले में बावुमा संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बावुमा ने बतौर कप्तान दस में से नौ मुकाबले जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है। इस लिस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के पर्सी चैपमैन की बराबरी की है। हालांकि चैपमैन अपने पहले दस टेस्ट में एक मुकाबला हारे थे, इसलिए बावुमा पहले कप्तान हैं जो पहले दस मैच में एक भी नहीं हारे।
सबसे ज्यादा टॉस
बावुमा बतौर कप्तान पहले दस टेस्ट में सबसे ज्यादा टॉस जीतने के मामले में भी संयुक्त रूप से टॉप पर आ गए हैं। दस मैच में वह 9 बार टॉस जीते हैं औऱ उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कोलिन काउड्रे के रिकॉर्ड की बराबरी की।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें फाइनल में बावुमा ने बल्लेबाजी से साउथ अफ्रीका को जिताने में भी अहम रोल निभाया। पहली पारी में उन्होंने 84 गेंदों में 36 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में 134 गेंदों में 66 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बावुमा ने एडेन मार्करम (136 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।