माइकल क्लार्क ने चुने अपने फेवरेट 7 महान बल्लेबाज, टीम इंडिया के इन 2 दिग्गजों को किया शामिल

Updated: Wed, Apr 08 2020 15:57 IST
Google Search

ब्रिस्बेन, 8 अप्रैल| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने दुनिया के सात महान बल्लेबाजों का चयन किया है। उन्होंने जिन सात बल्लेबाजों का चयन किया है वे सब क्लार्क के समय में खेल चुके हैं और इनमें दो भारतीय बल्लेबाज भी शामिल हैं। क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट को दिए साक्षात्कार में दुनिया के सात सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का चयन किया, जिसमें भारत के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने अन्य पांच बल्लेबाजों में ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, जैक कैलिस और अब्राहम डीविलियर्स को चुना है।

क्लार्क ने सचिन के बारे में कहा, "सचिन को आउट करना बहुत मुश्किल था। वह तकनीकी रूप से काफी सक्षम थे। उनके पास कोई कमजोरी नहीं थी।"

2015 में आस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने वाले क्लार्क ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा कि वह तीनों प्रारूपों में बेहतरीन बल्लेबाज हैं।
क्लार्क ने कहा, "उनका वनडे और टी-20 रिकॉर्ड अद्भुत है और साथ ही उन्होंने टेस्ट में भी अपना दबदबा बनाया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें