TSK vs MINY, Dream 11 Team: टिम डेविड को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें ये 3 गन गेंदबाज़
Texas Super Kings vs MI New York, Dream 11 Team
मेजर लीग क्रिकेट 2023 का सातवां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच मंगलावर (18 जुलाई) को खेला जाएगा। अब तक इन दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में दो-दो मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्हें एक-एक मैच में जीत हासिल हुई है। पॉइंट्स टेबल पर एमआई की टीम दूसरे पायदान पर है, वहीं सुपर किंग्स की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है।
इस मुकाबले में आप MI के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड पर दांव खेल सकते हैं। टिम डेविड दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव रखते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ अब तक 176 टी20 मुकाबलों में 162.45 की स्ट्राइक रेट से कुल 3691 रन ठोक चुका है। MLC 2023 में डेविड अब तक एक बार भी आउट नहीं हुए हैं और उनके बैट से 2 मैचों में कुल 101 रन निकले हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए वह कप्तान के तौर पर अच्छे विकल्प होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप डेवोन कॉनवे या ड्वेन ब्रावो को चुन सकते हैं।
TSK vs MINY: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - 18 जुलाई, 2023
समय - 06:00 AM IST
वेन्यू - ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास
TSK vs MINY: Pitch Report
यह मुकाबला ग्रैंड पेयरी स्टेडियम, डलास में खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम कम से कम 180 रन स्कोरबोर्ड पर टांगना चाहेगी।
TSK vs MINY: Where to Watch?
मेजर लीग क्रिकेट के मुकाबले भारत में स्पोर्ट्स 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
Texas Super Kings vs MI New York Dream 11 Team
विकेटकीपर - निकोलस पूरन, डेवोन कॉनवे
बल्लेबाज - कीरोन पोलार्ड, डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस, टिम डेविड (कप्तान)
ऑलराउंडर - ड्वेन ब्रावो(उपकप्तान) , मिचेल सेंटनर
गेंदबाज - ट्रेंट बोल्ट, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएल्जी
बैकअप - डेवाल्ड ब्रेविस
Texas Super Kings Riders Probable Playing XI
डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), लाहिरू मिलनथा, डेविड मिलर, मिलिंद कुमार, मिचेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, केल्विन सैवेज, गेराल्ड कोएल्जी, मोहम्मद मोहसिन, रस्टी थेरॉन
MI New York Probable Playing XI
डेवाल्ड ब्रेविस, शायन जहाँगीर, मोनंक पटेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), टिम डेविड, हम्माद आजम, नोस्तुश केंजिगे, एहसान आदिल, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।