टी- 20 इंटरनेशनल में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा, 47 पारियों के बाद कोहली ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Wed, Oct 11 2017 13:11 IST

10 अक्टूबर, गुवाहटी (CRICKETNMORE)। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारत की टीम की  हालत पूरी तरह से चरमरा गई है। भारत के 3  विकेट केवल 16 रन के स्कोर पर आउट हो गई है। रोहित शर्मा 8 रन और विराट कोहली डक पर आउट हुए।

विराट कोहली टी- 20 इंटरनेशनल में पहली बार बिना कोई रन बनाकर आउट हुए हैं। वैसे टी- 20 में कोहली 7 बार बिना कोई रन बनाकर आउट हुए थे। आईपीएल में बेंगलोर के लिए कोहली 7 दफा डक पर आउट हुए हैं। 

आपको बता दें कि टी 20 इंटरनेशनल में 47 पारियां खेलने के बाद विराट डक पर आउट हुए हैं। टी- 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा पारी खेलने के बाद डक पर आउट होने वाले कोहली पहले बल्लेबाज बन गए। पाकिस्तान के शोएब अख्तर 40 टी- 20 इंटरनेशनल पारियों के बाद डक पर आउट हुए थे। 

युवराज सिंह 39 टी- 20 इंटरनेशनल पारी खेलने के बाद डक पर आउट हुए थे।  इस समय मनीष पांडे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए और केवल 7 रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए हैं। 

मनोज तिवारी की वाइफ है काफी खूबसूरत, जरूर देखें

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें