कोहली के संन्यास के बाद क्या होगा टीम इंडिया का हाल? सलमान बट्ट ने दी राय

Updated: Thu, Aug 19 2021 15:18 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के बाएं हाथ के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज सलमान बट्ट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

बट्ट ने भारतीय कप्तानी का क्रिकेट के प्रति लगाव और लगातार जीतने की कला की तारीफ की है। उन्होंने भारत के वर्तमान क्रिकेट के सफर को Golden Age कहा है। उन्होंने इसका पूरा श्रेय विराट कोहली को दिया है।

कोहली ने बुधवार(18 अगस्त) को इंटरनेशनल क्रिकेट में 13 साल पूरे कर लिए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दांबुला के मैदान पर अपना वनडे डेब्यू किया था।

सलमान बट्ट ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक ऐसे खिलाड़ी है जिनके संन्यास लेने के बाद भी इंडियन क्रिकेट पर उनकी छाप दिखेगी। आगे कोहली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कोहली ने जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीम को संचालित किया है वो लाजवाब है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा है। पिछले 2 सालों से उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है लेकिन इसके बावजूद वर्ल्ड क्रिकेट में वो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

सलमान बट्ट ने कोहली पर बयान देते हुए कहा," जब वो टारगेट का पीछा करते हैं तो उस दौरान उनका औसत 90 के पास रहता है और उनका स्ट्राइक रेट 100 के ऊपर का रहता है। वो जो करते है वो शायद विपक्षी टीम को पसंद ना आए लेकिन वो सभी युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं। कोहली ने अपनी ऐसी इज्जत और पहचान बना ली है जो कई क्रिकेटरों को उनके करियर के आखिरी पड़ाव पर मिलता है। भारतीय क्रिकेट बहुत लकी है कि उन्हें कोहली जैसा खिलाड़ी मिला है। कोहली के क्रिकेट से संन्यास के बाद भी उनका प्रभाव भारतीय क्रिकेट पर बना रहेगा। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह भारतीय क्रिकेट का 'Golden Age' है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें