ENG vs SL: बारिश ने श्रीलंका को बचाया, लेकिन इंग्लैंड वर्ल्ड कप सुपर लीग टेबल में नंबर 1 पर पहुंची
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल में खेला गया तीसरा वनडे बारिश के कारण बनेतीजा रहा। जिसके चलते इंग्लैंड वनडे में भी क्लीन स्वीप नहीं कर सकी । दूसरी पारी में एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और इंग्लैंड ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। डेविड विली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
बता दें कि श्रीलंका को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
इस सीरीज के समापन के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं बारिश में मैच धुलने के कारण श्रीलंका को भी पांच पॉइंट मिले औऱ वह 11वें स्थान पर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 41.1 ओवरों में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की शुरूआत खराब रही औऱ 19 रन के कुल स्कोर पर कप्तान कुसल परेरा के रूप में पहला झटका लगा।
खराब शुरूआत के बाथो छोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। दासुन शनाका ने श्रीलंकाई पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी ने उनका साथ नहीं दिया। शनाका ने 65 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए टॉम कुरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा क्रिस वोक्स और डेविड विली ने 2-2 और आदिल रशीद ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।