सीनियर होने के नाते भारत के खिलाफ अच्छा परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी मेरी है: कागिसो रबाडा

Updated: Tue, Sep 10 2019 11:27 IST
Twitter

10 सितंबर। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीकी टीम भारत पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 3 टी-20 मैच और 3 टेस्ट मैच खेलने हैं।

15 सितंबर से टी-20 सीरीज का आगाज होगा। भारत के खिलाफ सीरीज में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा पर अच्छा परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी होगी।

ऐसे में कागिसो रबाडा ने भारतीय दौरे को लेकर बात की है और कहा है कि अब वो साउथ अफ्रीकी टीम में इस समय सीनियर गेंदबाज हैं तो उनपर बेहतर परफॉर्मेंस करने की जिम्मेदारी है। 

कागिसो रबाडा ने कहा कि भारत में खेलने का अनुभव मुझे हैं ऐसे में मुझे अपना अनुभव उन खिलाड़ियों के साथ शेयर करना है जो यहां पर नहीं खेले हैं। कागिसो रबाडा ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज काफी बड़ा सीरीज है और मुझे उम्मीद है कि यहां पर खिलाड़ी इस बड़े मंच पर अच्छा परफॉर्मेंस कर सकते हैं। 

कागिसो रबाडा ने आगे कहा कि वो डेल स्टेन, मॉर्नी मॉर्केल गेंदबाजों से सीखकर अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए प्रेरित है। उन्हें उम्मीद है कि साउथ अफ्रीकी टीम बेहतरीन परफॉर्मेंस करेगी।

कागिसो रबाडा ने 37 टेस्ट में 176 विकेट, 71 वनडे मैच में 117 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 19 मैच में 25 विकेट चटका पाने में अबतक सफल रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें