'कीरोन पोलार्ड सिर्फ एक ही है', टिम डेविड के साथ तुलना पर पोलार्ड ने तोड़ी चुप्पी
आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टेबल-टॉपर्स गुजरात टाइटंस को हराकर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की और अब रोहित शर्मा की टीम प्लेऑफ की रेस में आगे आ चुकी है। मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ ही अपने दिग्गज खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड को उनके 36वें जन्मदिन पर जीत का तोहफा भी दे दिया। इस जीत के बाद मुंबई ने दोहरी खुशी मनाई और लाइमलाइट में कीरोन पोलार्ड रहे।
पोलार्ड 2010 से मुंबई के साथ जुड़े हुए हैं और मुंबई को पांच बार की चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका काफी अहम रही है। पोलार्ड ने अपना आखिरी आईपीएल 2022 संस्करण में खेला था और जब उनके बल्ले से रन नहीं निकले तो उन्होंने आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले ली। पोलार्ड ने आईपीएल में खेले गए 189 मैचों में 3412 रन बनाने के साथ-साथ, 69 विकेट भी हासिल किए, जो दिखाता है कि वो इस फॉर्मैट के कितने महान खिलाड़ी हैं।
हालांकि, पोलार्ड की रिटायरमेंट के बाद एक सवाल सभी के मन में घूम रहा था कि क्या टिम डेविड कीरोन पोलार्ड की जगह को भर पाएंगे? तो कुछ एक्सपर्ट्स का जवाब आया कि टिम डेविड उनकी परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं लेकिन जब पोलार्ड के जन्मदिन पर, कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने खुद उनसे ये सवाल पूछा तो पोलार्ड का जवाब फैंस का दिल ले गया।
Also Read: IPL T20 Points Table
टिम डेविड के साथ तुलना पर पोलार्ड ने जवाब दिया, "कीरोन पोलार्ड सिर्फ एक ही है। टिम डेविड तो टिम डेविड ही रहेंगे।" पोलार्ड का ये जवाब काफी वाजिब भी लगता है क्योंकि जो कुछ पोलार्ड ने मुंबई के लिए किया उसे शायद टिम डेविड को करने में कई साल लगें। ऐसे में इन दोनों की तुलना करना बिल्कुल गलत होगा। वहीं, मुंबई इंडियंस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें साथी खिलाड़ी पोलार्ड का जन्मदिन मना रहे हैं और इस दौरान वो पोलार्ड के चेहरे पर केक भी लगाते हैं।