धर्मशाला टी-20 मैच से पहले बुरी खबर, मौसम की आई अपडेट, जानिए मैच हो पाएगा या नहीं ?

Updated: Fri, Sep 13 2019 14:50 IST
twitter

13 सितंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। धर्मशाला टी-20 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही पहुंच चुकी है।

वहीं भारतीय टीम भी धर्मशाला पहुंचने वाली है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को खासकर टी-20 मैचों में घरेलू जमीन पर कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में यह टी-20 सीरीज काफी अहम होने वाला है।

इसके साथ - साथ फैन्स के लिए निराश करने वाली खबर ये है कि धर्मशाला में मौसम बेहद ही खराब है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि बुधवार से वहां लगातार बारिश होगी।

यहां तक कि क्रिकेट प्रजेंटर जतिन सप्रू ने भी धर्मशाला के मौसम को लेकर अपडेट दी है। जतिन सप्रू ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो धर्मशाला के मौसम के बारे में बात कर रहे हैं।

वीडियों में धर्मशाला का मौसम बेहद ही खराब है और वहां लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में अब ये कयास लगने लगे हैं कि पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। अब बस फैन्स दुआ की करें कि 15 सितंबर को बारिश ना हो और टी-20 क्रिकेट का भरपूर मजा ले सकें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें