'ई साला कप नामदे', IPL 2025 के लिए RCB की टीम में जुड़ चुके हैं ये 7 धाकड़ विदेशी खिलाड़ी

Updated: Thu, May 15 2025 15:30 IST
Royal Challengers Bengaluru

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 58वां मुकाबला शनिवार, 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले RCB के खेमे में एक या दो नहीं, बल्कि सात धाकड़ विदेशी खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं। 

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, गुरुवार, 15 मई को RCB ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से खिलाड़ियों की तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि उन्होंने सात विदेशी खिलाड़ी जिनमें नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, फिल साल्ट, लियाम लिविंग्सटोन, जैकब बैथेल, और लुंगी एनगिडी शामिल हैं, की तस्वीर साझा करते हुए ये बताया है कि वो IPL 2025 के बचे हुए टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं।

इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, क्रुणाल पांड्या, जितेश शर्मा, स्वप्निल सिंह, और रसिख सलाम ने भी टीम को जॉइन कर लिया है। गौरतलब है कि RCB के एक्स अकाउंट से विराट कोहली का एक प्रैक्टिस करते हुए फोटो भी डाला गया है, लेकिन वो कैंप में शामिल हुए है या नहीं, फिलहाल ये साफ नहीं है। बात करें अगर जोश हेजलवुड की तो खबरों के अनुसार वो भी जल्द ही स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

फिलहाल ये जान लीजिए कि IPL के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन कमाल का रहा है और वो पॉइंट्स टेबल पर 11 मैच खेलने के बाद 8 जीत और 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है। कुल मिलाकर वो आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं और वो टूर्नामेंट के चैंपियन बनने के भी प्रबल दावेदारों में से एक हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि RCB की टीम अपना चैंपियन बनने का सपना पूरा कर पाती है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें