'जहां-जहां मैं गया वहां-वहां RCB-RCB के नारे लगे', जेकब बेथेल को फैंस ने किया खुश

Updated: Sat, Feb 08 2025 10:31 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल आगामी आईपीएल सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले हैं। यही कारण है कि भारत के खिलाफ मौजूदा टी-20 और वनडे सीरीज के दौरान उन्हें फैंस का भारी समर्थन भी मिला। बेथेल को हाल ही में आईपीएल 2025 (इंडियन प्रीमियर लीग 2025) की मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा था।

21 वर्षीय बेथेल जिस भी मैदान पर खेलने गए, वहीं भारतीय फैंस ने RCB-RCB के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। अब बेथेल ने फैंस द्वारा दिए गए ढेर सारे प्यार को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने आईपीएल के आगामी सीज़न में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई बड़े नामों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से पहले उत्साह भी व्यक्त किया।

बेथेल ने डेली मेल के हवाले से कहा, “RCB एक बेहतरीन फ्रैंचाइज़ी है और मैंने यहां प्यार महसूस किया है। मैं जिस भी मैदान पर गया, जैसे ही मैं पिच पर जाता हूं, वो RCB, RCB के नारे लगाना शुरू कर देते हैं। निश्चित रूप से बहुत समर्थन है। ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलना वाकई शानदार होगा। मैं खुद को एक वास्तविक ऑलराउंडर के रूप में देखता हूं। जब भी मुझे गेंदबाजी करने और अपना दावा पेश करने और हमें अच्छी स्थिति में लाने का मौका मिलेगा, मैं ऐसा करूंगा। ये मेरे पैकेज का एक बड़ा हिस्सा है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बेथेल की भारत दौरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वो टी-20 सीरीज में तीन मैचों में केवल 23 रन ही बना सके। हालांकि, उन्होंने आखिरकार पहले वनडे में अपने ऑलराउंड कौशल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 51 (64) रन बनाए। उन्होंने तीन ओवर में 18 रन देकर श्रेयस अय्यर (36 गेंद में 59 रन) का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। हालांकि, उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद, इंग्लैंड चार विकेट से मैच हार गया और भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें