अजूबा ! इस भारतीय बल्लेबाज ने वनडे में जड़ा तिहरा शतक; बल्ले से निकलें 26 छक्के

Updated: Sun, Feb 07 2021 23:50 IST
This batsman hit 312 runs including 26 sixes in 129 balls (Pic Credit- Google)

क्रिकेट के मैदान पर आए दिन कई बड़े रिकॉर्ड बनते रहते हैं। कई रिकॉर्ड बल्लेबाज बनाते हैं तो कई गेंदबाज लेकिन जब भी ऐसा कुछ अजूबा होता है तो वह किसी कारनामे से कम नहीं होता।

इसी बीच एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जो शायद सुनने में थोड़ा असंभव लगे लेकिन ऐसा हुआ है। वनडे क्रिकेट यानी 50 ओवरों के खेल में कोई बल्लेबाज तिहरा शतक जमा दें? भले ही सुनकर यह थोड़ा अजीब लगा हो लेकिन एक अनआधिकारिक मैच में यह संभव हो गया है। 

कर्नाटक के बाएं हाथ के एक बल्लेबाज लुवनिथ सिसोदिया ने ऐसा कर दिखाया है। यह मैच बेशक बीसीसीआई या किसी घरेलू क्रिकेट में कही आधिकारिक रूप से दर्ज नहीं हो लेकिन 21 वर्षीय इस बल्लेबाज ने यह कारनामा कर दिखाया है।

कॉरपोरेट वनडे टूर्नामेंट में खेलते हुए सिसोदिया ने मैच में 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए लुवनिथ सिसोदिया ने 129 गेंदों में कुल 312 रन ठोक डाले। इस दौरान  उन्होंने कुल 26 छक्के और 26 चौके जमाए।

इस मैच में कोई भी गेंदबाज सिसोदिया के आगे टिक नहीं पाया और लगभग सभी गेंदबाजों के खिलाफ इन्होंने जमकर रन बरसाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें