शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रोरी बर्न्स के OUT होते ही बना अनोखा रिकॉर्ड,144 साल में पहली बार हुआ ऐसा 

Updated: Mon, Sep 06 2021 17:00 IST
This is the first Test in which there have been four dismissals for exactly 50 (Image Source: Google)

भारत औऱ इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। पांचवें दिन के पारी के 41वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड को ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बर्न्स ने 125 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली।

144 सालों के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक टेस्ट मैच में चार बल्लेबाज 50 के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं। ओवल टेस्ट की प्रत्येक पारी में एक-एक बल्लेबाज 50 के निजी स्कोर पर आउट हुआ। 

मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली , दूससी पारी में क्रिस वोक्स, तीसरी पारी में ऋषभ पंत औऱ चौथी पारी में बर्न्स 50 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। 

बता दें की भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए थे और इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन बिना किसी नुकसान के 77 रनों से आगे खेलने उतरी थी। भारत के लिए दूसरी पारी में ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें