'जिन्होंने शुभमन पर शक किया, उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता'

Updated: Mon, Jul 28 2025 13:09 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान गंभीर ने शुभमन गिल से जुड़े एक सवाल का भी जवाब दिया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा कि उनकी प्रतिभा पर कभी सवाल नहीं उठाया गया और जिन्होंने उन पर शक किया उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता।

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में गिल पहले ही 722 रन बना चुके हैं, जो पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर यशस्वी जायसवाल के 712 रनों के रिकॉर्ड को पार कर गया है। भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में उनसे ज़्यादा रन सिर्फ़ सुनील गावस्कर ने बनाए हैं, जिन्होंने 1971 के वेस्टइंडीज़ दौरे में 774 रन और 1978-79 में घरेलू मैदान पर 732 रन बनाए थे।

गंभीर ने गिल के बारे में बात करते हुए मीडिया से कहा, "शुभमन गिल की प्रतिभा पर किसी को कोई शक नहीं था। जिन्हें शक था, वो सिर्फ़ क्रिकेट बोलना जानते हैं, समझना नहीं। क्योंकि कुछ लोगों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निखरने में समय लगता है और इस दौरे पर शुभमन का प्रदर्शन ड्रेसिंग रूम के लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है।"

बता दें कि गिल के अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में नौ शतक हो गए हैं, जो रोहित शर्मा के शतकों की बराबरी कर चुके हैं। हालांकि गिल ने ये उपलब्धि केवल 67 पारियों में हासिल की है, जबकि रोहित ने 69 पारियां खेली थीं। गंभीर का मानना है कि गिल बल्लेबाज़ी करते समय कप्तानी का बोझ नहीं उठाते और उन्होंने कहा कि जब वो बल्लेबाज़ी करने जाते हैं, तो वो कप्तान के तौर पर नहीं, बल्कि बल्लेबाज़ के तौर पर बल्लेबाज़ी करते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

गंभीर ने बात खत्म करते हुए कहा, "और सच कहूं तो, अगर उन्होंने ऐसा नहीं भी किया होता, तो भी किसी को उनकी प्रतिभा पर कोई शक नहीं था। क्रिकेट को समझने वाले जानते हैं कि शुभमन गिल में किस तरह की प्रतिभा है और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वो अपनी उम्मीदों पर, अपनी प्रतिभा पर खरा उतर रहे हैं और उससे भी महत्वपूर्ण बात, कप्तानी का दबाव, कप्तानी का बोझ, मुझे लगता है कि जब वो बल्लेबाज़ी करने जाते हैं, तो आपको ऐसा कुछ नज़र नहीं आता। क्योंकि जब वो बल्लेबाज़ी करने जाते हैं, तो वो कप्तान के तौर पर नहीं, बल्कि बल्लेबाज़ के तौर पर जाते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें