अभी भी रोहित का रास्ता साफ नहीं, टी-20 में ये दो खिलाड़ी भी हैं कप्तानी के दावेदार
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मैट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कोहली हमें टी-20 फॉर्मैट में भारत की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आएंगे। कोहली के इस फैसले के बाद ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि रोहित शर्मा का रास्ता बिल्कुल साफ है और वो इस फॉर्मैट में अगले कप्तान बनने वाले हैं।
हालांकि, अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि रोहित शर्मा अकेले ऐसे नहीं हैं जो विराट के बाद टी-20 फॉर्मैट की कप्तानी हासिल करने की होड़ में हैं। रोहित के अलावा दो और ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस छोटे प्रारुप में टीम इंडिया की कप्तानी दी जा सकती है। वो दो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हैं।
यदि चयनकर्ता भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, तो श्रेयस अय्यर को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार कप्तान रहे हैं और उन्होंने घरेलू सर्किट में भी मुंबई की कप्तानी की है। जब उन्होंने दिल्ली की कप्तानी संंभाली थी तो उनके अंदर नेतृत्व क्षमता देखने को मिली थी ऐसे में सेलेक्टर्स रोहित के अलावा अय्यर के विकल्प पर भी गौर कर सकते हैं।
वहीं, पिछले कुछ वर्षों में, केएल राहुल की बात करें, तो पंजाब किंग्स का कप्तान टी20 में भारत का प्रमुख बल्लेबाज बन कर उभरा है। उन्हें पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि उनकी टीम ने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता, लेकिन लोगों ने राहुल की कप्तानी और उनकी निर्णय लेने की क्षमता की काफी प्रशंसा की है। वो भारतीय टीम के एक सुलझे हुए सदस्य हैं और तीनों प्रारूपों में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
ऐसे में अगर उन्हें टी-20 फॉर्मैट की कप्तानी दी जाती है तो इससे राहुल की बल्लेबाज़ी में और निखार आ सकता है। वहीं, अगर चयनकर्ताओं को लगता है कि वो कप्तानी से जुड़े दबाव को झेल सकते हैं तो वो रोहित और अय्यर के अलावा उनकी पसंद हो सकते हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads