THU vs SIX Dream11 Team: एलेक्स हेल्स को बनाएं कप्तान, ड्रीम टीम में शामिल करें 3 गेंदबाज

Updated: Sun, Jan 08 2023 12:48 IST
THU vs SIX Dream11 Team

Sydney Thunder vs Sydney Sixers: सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में सिडनी थंडर का सामना सिडनी सिक्सर्स से होगा। सिडनी थंडर की टीम वर्तमान में इस सीज़न के अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि सिडनी सिक्सर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। सिडनी थंडर ने इस सीजन आठ मैच खेले जहां वो पांच मैच जीतने में सफल रही जबकि सिडनी सिक्सर्स ने नौ मैचों में 5 जीत दर्ज की है। दोनों टीमों की प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन देखने के बाद पलड़ा सिडनी थंडर का मालूम पड़ता है।

सिडनी थंडर की टीम से एलेक्स हेल्स और राइली रूसो ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं जो मैच का रूख पलटकर रख दें। अगर थंडर की टीम बाद में बैटिंग करती है तब फिर आप एलेक्स हेल्स को कप्तान बनाने के बारे में सोच सकते है। वहीं हेडन केर भी इस मैच का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

THU vs SIX Pitch Report: सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम की ये पिच बल्लेबाजी के अनुकूल विकेट है। ऐसे में दोनों पारियों में बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है। तेज गेंदबाज जो डेथ ओवर में  बॉलिंग करते हैं उन्हें ही ज्यादा विकेट मिलने की संभावना है। स्पिनर इस पिच पर कमाल कर पाएं इस बात की संभावना ना के बराबर है। इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 154 रनों का है।

THU vs SIX Dream11 Team: विकेटकीपर: मैथ्यू गिलक्स, जोशुआ फिलिप, बल्लेबाज - एलेक्स हेल्स (कप्तान), जेम्स विंस, ओली डेविस, जॉर्डन सिल्क, हरफनमौला - सीन एबॉट, हेडन केर (उपक्पान), गेंदबाज - नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन, क्रिस जॉर्डन।

Sydney Sixers Probable Playing XI: जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स विंस, डैनियल ह्यूज, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैन क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, क्रिस जॉर्डन, टॉड मर्फी, इज़हारुलहक नवीद।

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

Sydney Thunder Probable Playing XI: मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, राइली रूसो, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, बेन कटिंग, जोएल डेविस, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डॉगगेट, उस्मान कादिर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें