डे- नाइट टेस्ट 3 दिन में ही खत्म, अब चौथे-पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करेगा सीएबी !

Updated: Mon, Nov 25 2019 19:09 IST
twitter

25 नवंबर। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने सोमवार को कहा कि उसने ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारत और बांग्लादेश के बीच यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया पहला दिन-रात टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया था। भारत ने इस मैच को पारी और 46 रनों से जीता था।

सीएबी ने एक बयान में कहा, "चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन लोगों ने इन दो दिनों के लिए टिकट बुक किए थे, उन्हें पैसे भेजने की जानकारी मोबाइल पर संदेश के जरिए भेज दी जाएगी।

मैच के पहले तीन दिन की सभी टिकटें बिक गई थी। सीएबी ने इसके दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें