Tilak Varma पाकिस्तान को पस्त कर के विराट रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल, धोनी को भी छोड़ दिया पीछे
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने रविवार (28 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। वर्मा ने 53 गेंदों में नाबाद 69 रन की विजयी पारी खेली, जिसमें तीन चौके औऱ चार छक्के जड़े।
कोहली की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल
तिलक पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 फाइनल में भारत के लिए पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। विराट कोहली ने दो बार यह कारनामा किया है, वहीं गौतम गंभीर, शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भी यह कमाल किया है। इसके अलावा तिलक ने भारत के लिए टी-20 फाइनल में चौथी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
धोनी को छोड़ा पीछे
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर तिलक दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। तिलक के अब 32 मैच की 30 पारियों में 53 छक्के हो गए हैं, वहीं धोनी के नाम 98मैच की 85 पारियों में 52 छक्के दर्ज है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने रिकॉर्ड नौंवी बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने बाद पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 146 रन बनाए। जिसमे साहिबजादा फरहान ने 57 रन और फखर जमान ने 46 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में भारत की टीम ने खराब शुरूआत के बाद भी 19.4 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। तिलक के अलावा शिवम दुबे ने 33 रन और संजू सैमसन ने 24 रन की पारी खेली।