तिलक वर्मा के खराब प्रदर्शन से यह पूर्व क्रिकेटर हुआ नाराज, कहा- अपने मौके का पूरा फायदा नहीं उठाया

Updated: Fri, Jan 12 2024 21:22 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे थे। ऐसे में उनके प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) बिल्कुल भी खुश नहीं है। चोपड़ा शुरुआत मिलने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज के आउट होने से निराश थे। तिलक 26(22) रन बनाकर आउट हो गए थे। 

आकाश ने कहा कि, "रोहित और शुभमन के आउट होने के बाद, तिलक वर्मा क्रीज पर थे और शिवम दुबे को ऊपरी क्रम में भेजा गया। तिलक वर्मा ने कुछ देर तक अच्छा खेला लेकिन फिर उमरजई की गेंद पर आउट भी हो गए। तिलक वर्मा ने अपने मौके का पूरा फायदा नहीं उठाया है। क्या तिलक वर्मा खेलेंगे अगला मैच? मुझे लगता है कि उन्हें बाहर किया जा सकता है क्योंकि अगर विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल दोनों उपलब्ध हो जाते हैं, तो कौन बाहर जाएगा? शिवम दुबे को कोई बाहर नहीं कर सकते और न ही रिंकू सिंह को कोई छूएगा। शुभमन गिल के बारे में तो नहीं पता लेकिन मुझे लगता है कि तिलक वर्मा को अगले मैच के लिए बाहर किया जा सकता है। 

पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर बनाया। वहीं भारत ने मैच को 17.3 ओवर में 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। सीरीज का दूसरा मैच होलकर स्टेडियम, इंदौर में 14 जनवरी को खेला जाएगा। क्या भारत ये मैच जीतकर सीरीज जीतने में सफल हो पाएगा या अफगानिस्तान बराबरी कर लेगा। 

भारत का फुल स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।

Also Read: Live Score

अफगानिस्तान का फुल स्क्वाड: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, क़ैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान (सीरीज से बाहर)।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें