वो 3 खिलाड़ी जो Asia Cup Final मे बने Team India के सबसे बड़े हीरो, Lucky Man भी है लिस्ट में शामिल

Updated: Mon, Sep 29 2025 18:42 IST
Tilak Varma

टी20 एशिया कप 2025 (T20 Asia Cup 2025) का फाइनल बीते रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया (Team India) ने 19.4 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान को धूल चटाई। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो इस महामुकाबले में भारतीय टीम के सबसे बड़े हीरो रहे।

1. तिलक वर्मा (Tilak Varma): टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम के सबसे बड़े हीरो रहे 22 वर्षीय बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ तिलक वर्मा। इस युवा खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर सुताई की और नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 53 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 69 रन बनाए।

जान लें कि तिलक ने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैचों की 6 इनिंग में 71 की औसत और 131.48 की स्ट्राइक रेट से 213 रन ठोके और ऐसा करते हुए वो अभिषेक शर्मा (314 रन) के बाद भारतीय टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। इतना ही नहीं, उन्होंने टूर्नामेंट के 3 मैचों में गेंदबाज़ी भी की और 2.3 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट चटकाया।

2. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav): इस खास लिस्ट में शामिल दूसरे खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव। इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने दुबई के मैदान पर एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की लंका ही लगा दी और अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

जान लें कि कुलदीप टी20 एशिया कप 2025 में विपक्षी बल्लेबाज़ों के सबसे बड़े काल रहे और उन्होंने 7 मैचों में 25.1 ओवर में 158 रन देकर पूरे 17 विकेट झटके। वो टूर्नामेंट के नंबर-1 गेंदबाज़ बनकर सामने आए।

3. शिवम दुबे (Shivam Dube): टीम इंडिया के 'Lucky Man' शिवम दुबे हमारी लिस्ट में शामिल, तीसरे और आखिरी खिलाड़ी हैं। 32 वर्षीय शिवम दुबे की बहुत ज्यादा बात नहीं हो रही, यही वज़ह है हम अपने आर्टिकल के जरिए ये याद दिलाना चाहेंगे कि टी20 एशिया कप के फाइनल में जब एक समय 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया पिछड़ रही थी तब उन्होंने ही 22 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के ठोककर अपनी 33 रनों की तूफानी पारी से टीम इंडिया की वापसी करवाई।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि शिवम दुबे ने फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी भी की और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की गेंदबाज़ी की शुरुआत करते हुए अहम योगदान किया। इस मुकाबले में उन्होंने कोई विकेट तो नहीं लिया, लेकिन 3 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर किफायती गेंदबाज़ी जरूर की। उन्होंने टूर्नामेंट में 5 विकेट झटके। इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि शिवम दुबे ने भारतीय टीम के लिए जो आखिरी 36 टी20I खेले हैं, उसमें से टीम इंडिया एक भी नहीं हारी है। यही वज़ह है वो टीम इंडिया के Lucky Man कहे जाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें