वो बहुत स्मार्ट बॉलर है... ये 4 गेंदबाज़ तिलक वर्मा को करते हैं परेशान; टॉप पर है यॉर्कर किंग

Updated: Fri, May 26 2023 13:10 IST
Tilak Varma

मुंबई इंडियंस के युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ तिलक वर्मा यूं तो मैदान पर किसी भी गेंदबाज़ का लिहाज नहीं करते, लेकिन अब उन्होंने उन 4 गेंदबाज़ों के नाम बताएं हैं जो उनके अनुसार सबसे मुश्किल बॉलर हैं। तिलक वर्मा ने टॉप पर एक यॉर्कर किंग को रखा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की। तिलक वर्मा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह का सामना करना उनके लिए सबसे मुश्किल रहा है।

तिलक वर्मा ने कहा, 'बेशक बुमराह भाई सबसे मुश्किल गेंदबाज़ हैं।' वह आगे बोले, 'पिछले साल मैंने दुष्मंथा चमीरा का सामना किया था। उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की। इस सीजन मैं कहूंगा... मुझे लगता है कि अश्विन भाई एक स्मार्ट बॉलर हैं और राशिद खान एक अच्छे बॉलर हैं। मैं स्पिन का एक अच्छा खिलाड़ी हैं, लेकिन राशिद खान का ऑर्म स्पीड काफी तेज है। वह अच्छे गेंदबाज़ हैं।' 

बता दें कि इसी बीच तिलक वर्मा ने अपने पसंदीदा बैटिंग पॉजिशन का भी खुलासा किया। दरअसल, तिलक वर्मा चाहते हैं कि उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने को मिले, लेकिन अब तक मुंबई इंडियंस की टीम में ऐसा वह नहीं कर सके। सितारों से सजी मुंबई इंडियंस के बैटिंग ऑर्डर में काफी सारे आक्रमक खिलाड़ी मौजूद हैं जिस वजह से तिलक वर्मा को अपने फेवरेट बैटिंग पॉजिशन पर खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गौरतलब है कि इन सब के बावजूद तिलक वर्मा ने अपने आक्रमक प्रदर्शन से सभी को खूब प्रभावित किया है। कप्तान रोहित शर्मा का यह तक मानना है कि भविष्य में तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस और भारतीय टीम के लिए एक मैच विनर की भूमिका निभाएंगे। आईपीएल 2023 में यह बाएं हाथ का खिलाड़ी अब तक 10 मैचों में 42.86 की औसत और 153.85 के स्ट्राइक रेट से कुल 300 रन ठोक चुका है। पिछले सीजन तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैचों में 397 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें