तिलक वर्मा ने हरिस रऊफ को छक्का जड़कर भारत को पहुँचाया जीत के करीब! बाहर आ गया गंभीर का एग्रेसिव रूप; VIDEO
India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में तिलक वर्मा की नाबाद 69 रन की पारी ने टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। लेकिन इसी बीच देखने को मिला भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन। आखिरी ओवर में हरिस रऊफ पर तिलक का छक्का लगते ही गंभीर खुद को रोक नहीं पाए और गुस्से के साथ खुशी का अलग ही अंदाज़ दिखाया।
रविवार (28 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने नाबाद 69 रन बनाकर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। भारत जब 20 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था, तब तिलक ने धैर्य और दमदार शॉट्स से पारी को संभाला।
लेकिन असली नज़ारा देखने को मिला मैच के आखिरी ओवर में। भारत को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और हरिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी हार्ड लेंथ गेंद पर तिलक ने जोरदार छक्का जड़ दिया। ये छक्का लगते ही डगआउट में बैठे गौतम गंभीर जो ज्यादातर शांत दिखते हैं अचानक टेबल पर हाथ मारकर जोरदार फिस्ट-पंप करने लगे। उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए।
VIDEO:
इसके बाद तिलक ने एक रन लेकर स्कोर बराबर किया और फिर रिंकू सिंह ने चौका जड़कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान (57) और फखर ज़मान (46) की पारियों की बदौलत 146 रन बनाए थे। यह लक्ष्य बड़ा हो सकता था, लेकिन मध्य ओवरो में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने मैच का रुख बदल दिया। कुलदीप यादव ने घातक स्पेल में 4 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया। पूरी पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत ने इस जीत के साथ अपना नौवां एशिया कप खिताब जीता और तिलक वर्मा के साथ-साथ कोच गंभीर का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर छा गया।