तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टी20 मैच में लपका शानदार कैच, देखें वीडियो

Updated: Thu, Aug 03 2023 22:51 IST
Image Source: Google

पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में भारत की तरफ से मुकेश कुमार और तिलक वर्मा ने डेब्यू किया है। वहीं तिलक ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान जॉनसन चार्ल्स को आउट करने के लिए शानदार कैच पकड़ा और उनकी पारी का अंत कर दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का चुनाव किया। 

चार्ल्स ने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव की स्पिन के खिलाफ डीप मिड-विकेट के ऊपर से बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि चार्ल्स गेंद को अच्छी तरह से कनेक्ट करने में असफल रहे और डीप मिडविकेट पर खड़े वर्मा ने एक शानदार कैच पकड़ने के लिए 20 गज की दूरी तक दौड़ लगाई और शानदार कैच पकड़ा। ये कैच पकड़कर उन्होंने दिखा दिया कि वो अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ अच्छे फील्डर भी है। 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 149 रन  स्कोरबोर्ड पर टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(32) रन रोवमैन पॉवेल ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 41(34) रन की पारी खेली। पूरन ने अपनी इस पारी में 2 चौको और 2 छक्के जड़े। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने चटकाए। कप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। 

टॉस के समय हार्दिक पांड्या ने कहा, "इस दौरे की योजना अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एक टीम के साथ खेलने की थी। कुछ खिलाड़ियों को यहां खेलने का मौका मिल सकता है। अगली बार जब हम यहां आएंगे, तब तक हम तैयार रहेंगे। मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। मेरे लिए यह सुधार के बारे में है। मैं प्रोसेस पर फोकस करता हूं। आपको कुछ नुकसान और असफलताएं हो सकती हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।"

टीमें 

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें