Tim David ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जड़ा सबसे तेज T20I शतक, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David T20I Century) ने शनिवार (26 जुलाई) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए तीसरे टी-20 इंटनरेशनल में शतक जड़कर धमाल मचा दिया। 215 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड ने 37 गेंदों में 275.68 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 102 रन की पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 6 चौके जड़े।
डेविड जब बल्लेबाजी करने आए तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पावरप्ले में 3 विकेट गवा चुकी थी। डेविड ने पहली ही गेंद पर चौका जड़कर तुरंत ही लय पकड़ ली। उन्होंने गुडाकेश मोटी, अकील होसेन और रोस्टन चेज़ जैसे गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ लगातार तीन ओवरों में नौ छक्के जड़े। डेविड ने 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। इस लिस्ट में उन्होंने मार्कस स्टोइनिस औऱ ट्रैविड हेड को पीछे छोड़ा, जो 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके हैं।
डेविड ने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और बतौर ऑस्ट्रेलियाई सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस लिस्ट में उन्होंने जोश इंग्लिस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ ईडनबर्ग में हुए मुकाबले में 43 गेंदों में शतक लगाया था।
टी-20 इंटरनेशनल में सफल रनचेज में नंबर 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले डेविड दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ही ऐसा कर पाए थे।
इसके अलावा वह बतौर ऑस्ट्रेलियाई एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनसे आगे सिर्फ पूर्व कप्तान एरॉन फिंच (14 छ्क्के ) हैं।
डेविड ने मिचेल ओवेन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की। ओवेन ने 16 गेंदों में नाबाद 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। डेविड की विजयी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि 23 मई को आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले गए मैच के बाद यह डेविड का पहला मुकाबला था। आईपीएल के दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी।