10 चौके और 9 छक्के और 125 रन! Tim Seifert ने रचा इतिहास, CPL के ये दो महारिकॉर्ड किए अपने नाम
Tim Seifert Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 18वां मुकाबला बीते रविवार, 31 अगस्त को सेंट लूसिया किंग्स और एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के बीच डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां सेंट लूसिया के स्टार सलामी बल्लेबाज़ टिम सेफर्ट ने महज़ 53 गेंदों पर 10 चौके और 9 छक्के ठोकते हुए नाबाद 125 रनों की तूफानी पारी खेली। गौरतलब है कि टिम सेफर्ट ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर इतिहास रच दिया है और CPL के इतिहास के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में टिम सेफर्ट ने अपनी 125 रनों की पारी के दौरान सिर्फ 40 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो कि CPL के इतिहास में लगाया गया संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में आंद्रे रसेल की बराबरी की है जिन्होंने साल 2018 में जमैका तैलवाह के लिए खेलते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ 40 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी। इस मैच में रसेल ने 49 गेंदों पर नाबाद 121 रन बनाए थे।
इसके अलावा टिम सेफर्ट CPL के इतिहास में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। उन्होंने एलेक्स हेल्स को पछाड़ते हुए ये महारिकॉर्ड अपने नाम किया हैं। हेल्स ने साल 2023 में जमैका की टीम के लिए सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी थी।
इतना ही नहीं, टिम सेफर्ट अब CPL के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी पारी (125*) खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने आंद्रे रसेल (125* रन) को पछाड़ते हुए दूसरा पायदान हासिल किया है। गौरतलब है कि ये बड़ा रिकॉर्ड ब्रैंडन किंग के नाम दर्ज हैं जिन्होंने साल 2019 में अमज़ेन की टीम के लिए खेलते हुए 72 गेंदों पर नाबाद 132 रन ठोके थे।
ये भी जान लीजिए कि टिम सेफर्ट बतौर विदेशी खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2021 में सेंट लूसिया किंग्स के लिए 60 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की पारी खेली थी।
कुल मिलाकर टिम सेफर्ट CPL के इतिहास में बतौर विदेशी खिलाड़ी सबसे तेज सेंचुरी और सबसे बड़ी पारी खेलने का महारिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
बात करें अगर CPL 2025 के 18वें मुकाबले के नतीजे की तो डैरेन सैमी स्टेडियम में सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद एंटीगुआ की टीम ने आमिर जांगू (56) और शाकिब अल हसन (61) का पारियों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में सेंट लूसिया किंग्स के लिए टिम सेफर्ट ने नाबाद 53 गेंदों पर 125 रनों की शतकीय पारी खेली जिसके दम पर सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने महज़ 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की।