टिम साउदी पर आचार संहिता उल्लघंन के लिये जुर्माना
दुबई/नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कर्क एडवर्डस के साथ दोनों टीमों के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान भिड़ने के लिये मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी ने बयान में कहा कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता के उल्लघंन के लिये लेवल एक के लिये जुर्माना लगाया गया है। इसके अनुसार, साउदी पर उनकी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगा है। आईसीसी मैच रैफरियों के एमिरेट्स एलीट पैनल के क्रिस ब्राड ने साउथी पर यह जुर्माना लगाया है, उन्हें 2–1–8 के उल्लघंन का दोषी पाया गया। यह घटना 31वें ओवर के दौरान घटी थी, जिसमें मैदान अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप