VIDEO: समय बदला, हालात नहीं! BBL में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने Haris Rauf को दिला दी Tilak Varma की याद
बीग बैश लीग (BBL) 2025-26 में हारिस रऊफ के लिए आखिरी ओवर फिर भारी पड़ गया। 10 रन डिफेंड करते हुए रऊफ ऑस्ट्रिलिया के बल्लेबाज मैक्स ब्रायंट के निशाने पर आए, जिन्होंने एक छक्का और फिर चौका लगाकर मैच पलट दिया। यह नज़ारा एशिया कप 2025 फाइनल में तिलक वर्मा के छक्के की याद दिलाता दिखा।
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बीग बैश लीग 2025-26 में ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच शुक्रवार (2 जनवरी) को गाबा में खेले गए मुकाबले में हारिस रऊफ का डेथ ओवर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ को आखिरी ओवर में 10 रन बचाने की जिम्मेदारी मिली थी, लेकिन वह दबाव में पूरी तरह टूटते नजर आए।
मैक्स ब्रायंट इस ओवर की दूसरी गेंद पर रऊफ के सामने आए। उन्होंने रऊफ की दूसरी गेंद पहले 2 रन चुराए। इसके बाद तीसरी ही गेंद पर जोरदार छक्का जड़कर मैच का रुख ब्रिस्बेन की ओर मोड़ दिया।
गौरतबल है कि यह सीन बिल्कुल वैसा ही लगा जैसा एशिया कप 2025 फाइनल में तिलक वर्मा ने रऊफ के खिलाफ छक्का जड़कर भारत को खिताब दिलाया था। इस दौरान भी उन्हें आखिरी गेंद पर 10 रन बचाने थे, लेकिन तिलक वर्मा ने 2 गेंद शेष रहते ही मामला साफ कर दिया था।
इस मुकाबले में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। ओवर की तीसरी गेंद पर छक्के जड़ने के बाद ब्रायंट ने कोई गलती नहीं की और अगली गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत की दहलीज पार करा दी। इस ओवर ने रऊफ की मुश्किलें और बढ़ा दीं, जो पूरे मैच में लय तलाशते नजर आए।
हारिस रऊफ ने इस मुकाबले में 3.4 ओवर में 40 रन खर्च किए। डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले रऊफ यॉर्कर सही जगह नहीं डाल पाए, जिसका फायदा ब्रिस्बेन के बल्लेबाज़ों ने खुलकर उठाया। आखिरकार, ब्रिस्बेन हीट ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और रऊफ एक और चूके हुए मौके को याद करते रह गए।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैच की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसमें कप्तान मार्कस स्टोइनिस (43 रन), वहीं सैम हार्पर और ब्लेक मैकडोनाल्ड की 37-37 रन की अहम पारीयां शामिल रही। जवाब में ब्रिस्बेन हीट की ओर से पहले कप्तान नाथन मैकस्वीनी (43 रन) और मैट रेंशॉ (41) ने अहम रन जोड़े। इसके बाद टीम को जीत तक मैक्स ब्रायंट की 26 गेंदों में नाबाद 48 रन की फिनिशिंग पारी ले गई।