नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, गौतम गंभीर बोले-'उनका हाथ 1.3 अरब लोगों की ताकत...'

Updated: Sat, Aug 07 2021 17:56 IST
Image Source: Twitter

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के 16वें दिन  भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का जलवा रहा। एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। भारत के खाते में एक और मेडल जुड़ गया है। इस ओलंपिक में अब तक भारत के 7 मेडल हो गए हैं।

नीरज चोपड़ा ने 87.58 मी की दूरी पर भाला फेंककर यह जीत दर्ज की है। नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों द्वारा भी ट्वीट करके इस खिलाड़ी को बधाई दी जा रही है। गौतम गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, 'उनका हाथ 1.3 अरब लोगों की ताकत का प्रतिनिधित्व करता है!'

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका था। अपने दूसरे प्रयास में तो नीरज ने कमाल ही कर दिया और पहले से भी बेहतर 87.58 मी की दूरी पर भाला फेंका। हालांकि, नीरज की तीसरी कोशिश में नाकाम रही और उन्होनें तीसरे प्रयास में उनका भाला 76.79 मी की दूरी माप सका।

मालूम हो कि ओलंपिक के इतिहास में किसी भारतीय ने अब तक ट्रैक और फील्ड एथलेटिक्स में मेडल नहीं जीता था। इससे पहले नीरज ने अपने क्‍वालिफिकेशन राउंड में  पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो किया था और सीधे फाइनल में पहुंचे थे। फाइनल में नीरज ने सभी खिलाड़ियों को चित कर देश का नाम रोशन किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें