NZ vs WI: Tom Blundell वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, ये खिलाड़ी न्यूडीलैंड के लिए करेगा टेस्ट डेब्यू
New Zealand vs West Indies 2nd Test: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है, विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बोहर हो गए हैं। ब्लंडेल को क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। नतीजतन, मिचेल हे बुधवार (10 दिसंबर) को बेसिन रिजर्व में अपना टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मंगलवार ( 9 दिसंबर) को इसकी जानकारी दी। मिचेल 2017 के बाद न्यूज़ीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले पहले विकेटकीपर होंगे।
बता दें कि मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और मिचेल सैंटनर चोट के कारण पहले ही टेस्ट सीरीज से बाहर गो चुके हैं और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनकी जगह ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क और तेज गेंदबाज माइकल रे को शामिल किया है।
25 साल के मिचेल हे ने न्यूजीलैंड के लिए कुल 19 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 12 टी-20 इंटरनेशनल और 7 वनडे मैच हैं। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट मे उन्होंन 29 मैच खेले हैं, जिसमें 48.58 की औसत से 1895 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 अर्धशतक और 1 शतक आया है।
बता दें कि ग्लेन फिलिप्स को भी दूसरे टेस्ट मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम में चुना गया है।
मिचेल हे पर बात करते हुए हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा, "मिच एक युवा क्रिकेटर है जिसने पहले ही व्हाइट-बॉल टीम में अच्छा योगदान दिया है। कैंटरबरी के साथ फर्स्ट-क्लास लेवल पर उसका रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा है। उसका टेस्ट टीम में आना उसके करियर का एक शानदार पल है और हम उसे अपना रोल निभाते हुए देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं।"
24 साल के क्लार्क ने नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट के लिए 28 फर्स्ट क्लास मैच मं 79 विकेट हासिल किए हैं। वहीं 30 साल के रे ने 70 फर्स्ट क्लाम मैच में 208 विकेट अपने खाते में डाले हैं।