ILT20: टॉम कुरेन-वानिंदु हसरंगा ने डेजर्ट वाइपर्स को फाइनल में पहुंचाया,हार के बाद भी गल्फ जायंट्स नहीं हुई बाहर

Updated: Thu, Feb 09 2023 00:27 IST
Image Source: Twitter

टॉम कुरेन (Tom Curran) और वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) ने बुधवार (8 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2023 (ILT20) के पहले क्वालिफायर में गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) को 19 रन से हरा दिया। वाइपर्स के 178 रन के जवाब जायंट्स की टीम 19.4 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इस जीत साथ ही डेजर्ट वाइपर्स इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। जायंट्स की टीम के पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। गल्फ जायंट्स दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर की विजेता टीम से भिड़ेगी। 

कुरेन ने बरपाया कहर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गल्फ जायंट्स की शुरूआत अच्छी रही और कप्तान जेम्स विंस (21) और क्रिस लिन (26) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रगे। शिमरोन हेटमायर टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 21 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली।

डेजर्ट वाइपर्स के लिए टॉम कुरेन ने चार विकेट, वानिंदु हसरंगा ने तीन और ल्यूक वुड ने दो विकेट हासिल किए।

मिडल ऑर्डर के खिलाड़ियों का धमाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 33 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद मिडल ऑर्डर के खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला। शेरफेन रदरफोर्ट ने 19 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 37 रन बनाए, सैम बिलिंग्स-वानिंदु हसरंगा ने 31-31 रन और टॉम कुरेन ने 29 रन की पारी खेली।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

जायंट्स के लिए क्रिस जॉर्डन ने तीन, डोमिनक ड्रेक्स, डेविड विजे, कार्लोस ब्रैथवेट और अफजल खान खान एक-एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें