IPL Special: 3 गेंदबाज़ जिन्होंने आईपीएल में फेंकी है सबसे ज्यादा NO Ball, शर्मनाक रिकॉर्ड है यॉर्कर किंग के नाम

Updated: Tue, Mar 28 2023 14:34 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस साल आईपीएल का 16 सीजन खेला जाएगा जिसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नज़र आएंगे। इस साल कई रिकॉर्ड बनते और टूटते दिखेंगे, लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहेगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल डिलीवर करने के शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा नो बॉल किए हैं।

3. शांताकुमारन श्रीसंत (S. Sreesanth)

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ शांताकुमारन श्रीसंत भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। अपनी एग्रेसिव गेंदबाज़ी के लिए जाने जाने वाले श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर में कुल 23 नो बॉल डिलीवर की। गौरतलब है कि श्रीसंत का आईपीएल करियर बहुत लंबा नहीं रहा और उन्होंने इस कैश रिच लीग में सिर्फ 22 मुकाबले ही खेले जिसमें उन्होंने कुल 40 विकेट झटके। आईपीएल 2023 में श्रीसंत कामेंट्री करते नज़र आएंगे। 

2. उमेश यादव (Umesh Yadav)

गन गेंदबाज़ उमेश यादव अपनी आग उगलती गेंदों से विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाते हैं, लेकिन आईपीएल के इतिहास में इस तेज गेंदबाज़ ने भी कम नो बॉल नहीं फेंके हैं। जी हां, उमेश यादव के नाम आईपीएल में 24 नो बॉल फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड हैं। आगामी सीजन वह कम से कम नो बॉल करने की कोशिश करेंगे। उमेश 133 मैचों में कुल 135 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल 2023 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में जलवे बिखेरते नज़र आएंगे।

1. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं। यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर बुमराह अपने आईपीएल करियर में अब तक कुल 28 नो बॉल डिलीवर कर चुके हैं। जसप्रीत बुमराह ने इंडियंन प्रीमियर लीग में अब तक 120 मैचों में 145 विकेट चटकाए हैं। आगामी आईपीएल सीजन बुमराह इंजर्ड होने के कारण मिस करेंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस की परेशान बढ़नी तय है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें