वनडे क्रिकेट में 75 या कम गेंदों में सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए वर्ल्ड कप मुकाबलें में पाकिस्तान ने 14 रनों से जीत हासिल की। इंग्लैंड भले ही यह मैच हार गई हो लेकिन इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने नाम एक रिकॉर्ड कायम किया। दरअसल जोस बटलर ने 75 या उसे कम गेंदों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया है। ऐसे में आइये आज जानते है वनडे में 75 या उससे कम गेंदों में शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।
एबी डी विलियर्स
साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने वनडे क्रिकेट में 9 बार 75 या उससे कम गेंदों अपना शतक पूरा किया है।
जोस बटलर
इंग्लैंड के शानदार विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने वनडे क्रिकेट में 75 या उससे कम गेंदों में कुल 7 बार शतक जमाए है।
वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने वनडे में कुल 9 बार 75 या उससे कम गेंदों में शतक जमाने का कारनामा किया है।
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने वनडे में 5 बार 75 या उससे कम गेंदों में शतक जमाए है।
शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व शानदार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने वनडे करियर में 75 या उससे कम गेंदों में कुल 4 शतक जमाये हैं।